नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविङ-19) के संक्रमितों के 549 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5734 हो गई है तथा इसके कारण 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। कोरोना से अबतक 473 लोगों को निजात दिलाई जा चुकी है, जबकि 5095 लोगों का इलाज किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार (9 अप्रैल) को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक सं मण और मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आए, जहां अब तक 1135 लोग सं मित हुए हैं तथा 72 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान आठ लोगों की मौत हुई और 117 लोग सं मित हुए हैं। देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। » देश में अब तक कुल 5734 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और कुल 166 मौतें हुई हैं।अब तक 473 लोग ठीक और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय छत्तीसगढ़ में कुल 11 मरीज़ हैं उनमें से 9 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 1 मरीज़ है वो स्वस्थ है और वो भी बहुत जल्द ही घर चला जाएगा। 11वां मरीज़ कल (8 अप्रैल) रात ही मिला, जहां वो मिला उसको हमने पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान में आज 47 नए पॉजिटिव केस पाए गए (जिनमें 4 विस्थापित शामिल हैं) - बांसवाड़ा से 2, जयपुर से 11, जैसलमेर से 5, झुंझनू से 7, जोधपुर से 3, टोंक से 7, झालावाड़ से 7, बाड़मेर से 1 मिले हैं। राज्य में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 430 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से 80 वर्षीय महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई तथा अबतक 181 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले के उपायुक्त ए जी हीरेमथ ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को बुखार और सांस लेने में परेशानी होने के बाद यहां के गडग चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान में हाल ही में भर्ती किया गया था। जांच रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और इलाज के दौरान बुधवार (8 अप्रैल) को उनकी अस्पताल में मौत हो गई। उत्तराखंड में गुरुवार (9 अप्रैल) को चार लोगों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद सं मितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आज जारी बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, वहीं नैनीताल में भी कोरोना से संबंधित दो मरीज चिन्हित किए गए हैं। देहरादून में कोरोना सं मित मरीजों की अधिकतम संख्या 18 को देखते हुए हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। उसके बाद नैनीताल में आठ, उधम सिंह नगर में चार, हरिद्वार में तीन अल्मोड़ा और पौड़ी में भी 1-1 करोना संमित मरीज पाया गए है। झारखंड में कोरोना वायरस से पहली मौत, 75 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम भोपाल में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 93 हुई, 20 केस तबलीगी जमात से जुड़े देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5734 हो गई है। 24 घंटे में 17 मौत सामने आने के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 72 मौतें हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस सं मण के चलते एक 65 वषीर्य महिला की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि उधमपुर जिले की एक 65 वषीर्य महिला को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। झारखंड में 4 नए कोरोना के मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 16 हुई पंजाब के मोहाली में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है।